मुख्यमंत्री की विधानसभा मे अवैध खनन से जुड़ा वीडियो वायरल, 28 हेक्टेयर में हो रहा अवैध खनन

मुख्यमंत्री की विधानसभा चम्पावत के टनकपुर में अवैध खनन से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मची सनसनी मच गई है। पूरे प्रदेश में नदी नालों में खनन बंद होने के बावजूद भी टनकपुर के 28 हेक्टेयर खनन क्षेत्र में अवैध खनन का भंडारण कर रेता बजरी मजदूरों से छनवाने का वीडियो वायरल हुआ है

उत्तरखंड: मुख्यमंत्री की विधानसभा चम्पावत के टनकपुर में अवैध खनन से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मची सनसनी मच गई है। पूरे प्रदेश में नदी नालों में खनन बंद होने के बावजूद भी टनकपुर के 28 हेक्टेयर खनन क्षेत्र में अवैध खनन का भंडारण कर रेता बजरी मजदूरों से छनवाने का वीडियो वायरल हुआ है। अवैध खनन का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीएम ने जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही है।

पूरे प्रदेश में 15 जून के बाद जहां नदी नालों में खनन कार्यों पर रोक लग जाती है। लेकिन बरसात के सीजन में कई इलाकों अवैध खनन की सूचनाएं फिर भी सामने आती रहती है। ताजा मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चम्पावत के टनकपुर शारदा नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके के 28 हेक्टेयर खनन क्षेत्र में अवैध खनन का मामला सामने आया है। टनकपुर इलाके में सोशल मीडिया में वायरल हुए ताजे वीडियो में नदी से लगे उचौलीगोठ इलाके में छन्ना लगाकर खनन सामग्री को मजदूरों द्वारा छानने का वीडियो सामने आया है। जिस वीडियो के वायरल होने के बाद वन महकमा व प्रशासन विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

पूर्व में खनन निकासी के दौरान उचौलीगोठ के 28 हेक्टेयर क्षेत्र में रीवर ट्रेनिग के तहत खनन निकासी के पट्टे जारी किये गये थे। लेकिन ग्रामीणों ने गांव में भू कटाव और बाढ़ की सम्भावनाओ को देखते हुए खनन निकासी का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रशासन को खनन निकासी बंद करने का फैसला लेना पड़ाl

खनन का विरोध करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कई ग्रामीणों पर मुक़दमे दर्ज हुए थे। लेकिन अब जिस क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन द्वारा करवाये जा रहे खनन का विरोध किया जा रहा था वही अब बरसात के सीजन में गांव के ही कुछ दबंग लोगो द्वारा अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे मोटी कमाई की जा रही थी। जिसकी पोल स्थानीय ग्रामीण द्वारा वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद खुली है।

खनन क्षेत्र का वायरल वीडियो सामने आने के बाद उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया ने अवैध खनन से जुड़े लोगों और सख्त कार्यवाही की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अवैध खनन क्षेत्र का जायजा लेने के बाद दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगीl दोषी पाए जाने पर अवैध खनन कर्ताओ को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगाl

Related Articles

Back to top button