Video Viral: सास को हुआ दमाद से प्यार, रात को मिलें दोनों यार, रंगरेलियां मनाते हो गया बवाल

तीन बच्चों के पिता को अपने सास संग रंगरेलिया मानते हुए गांव वालों ने पकड़ लिया जिसको बाद उसकी जमकर धुनाई हो गई।

आम तौर पर सास और दामाद का रिश्ता एक मां के समान पवित्र और सम्मान वाला माना जाता है लेकिन बिहार से एक ऐसा मामसा समाने आया है जिसने प्यार और रिश्तों की सारी मर्यादा को तार तार कर दिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि पूरा मामला बिहार के जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कला गांव का है। जहां रिश्तों की मर्यादा को लांघकर प्रेम करना शख्स को काफी महंगा पड़ गया। यहां तीन बच्चों के पिता को अपने सास संग रंगरेलिया मानते हुए गांव वालों ने पकड़ लिया जिसको बाद उसकी जमकर धुनाई हो गई।

दरअसल बिहार में तीन बच्चों के पिता का दिल अपनी ही मौसी सास पर आ गया। मामला केवल एकतरफा नहीं था दोनों तरफ से प्यार परवान चढ़ने लगा। जिसके बाद दोनो चोरी छुपे मिलने लगे। बुधवार रात को अंधेरे में एक दूसरे से मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने पकड़ लिया, जिसके बाद पता चला के ये दोनों रिश्ते में मौसेरी सास और दमाद है।

दोनों को इस हालात में पकड़ने के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना युवक की पत्नी को दी। जिसके बाद पत्नी भी वहां पहुंची और गांव वालों की मदत से पति को पेंड़ से बांध कर जूते-चप्पल और झाड़ से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया।

Related Articles

Back to top button