जानलेवा गड्ढों से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़कों पर रोपा धान, जताया विरोध

रायबरेली। जिले के सरेनी से पूरे पांडेय मार्ग पर बने जानलेवा गड्ढों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। लगातार हो रही दुर्घटनाओं और मौतों से आक्रोशित ग्रामीणों ने अनोखा तरीका अपनाते हुए सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

गड्ढों में धान, हाथों में तख्तियां

ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपते हुए हाथों में विरोध की तख्तियां लीं और नारेबाजी करते हुए सड़क पर ही धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन केवल दफ्तरों में बैठकर गड्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रहा है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बरसात के चलते सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे वाहन फिसलते हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार ये दुर्घटनाएं मौत में भी तब्दील हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक मौन हैं।

गड्ढों में धान की खेती, सिस्टम पर चोट

ग्रामीणों ने कहा जब सरकार की नज़र इन गड्ढों पर नहीं है, तो हमने फैसला किया कि इनमें धान रोपकर सिस्टम को आईना दिखाया जाए। सड़कों की दुर्दशा ने लोगों को परेशान कर दिया है और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र होगा।

Back to top button