अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीणों का जीना मुश्किल…प्रशासन के पास तमाम शिकायतें लेकिन कोई एक्शन नहीं

उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट के भरतकूप में पहाड़ इलाके में रहने वालें ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है. जानकारी के मुताबिक भरतकूप में पहाड़ पर चार इंची अवैध ब्लास्टिंग किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों के घरों में दरार पड़ गई है. वहां के लोगों में घरों को लेकर डर बना हुआ है.

उत्तर प्रदेश के जिला चित्रकूट के भरतकूप में पहाड़ इलाके में रहने वालें ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है. जानकारी के मुताबिक भरतकूप में पहाड़ पर चार इंची अवैध ब्लास्टिंग किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों के घरों में दरार पड़ गई है. वहां के लोगों में घरों को लेकर डर बना हुआ है. खनन माफियाओं के आतंक से ग्रामीण रोने को मजबूर हो गए है. प्रशासन, खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध ब्लास्टिंग चल रही है. खनन माफिया अभिषेक कुमार, रज्जन शर्मा पर प्रशासन का कोई एक्शन नहीं हो रहा है.

आपको बता दें कि भरतकूप पहाड़ इलाके में रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुश्किल इसलिए हो गया है क्योंकि रात में अवैध ब्लास्टिंग से पत्थर लोगों के घरों पर गिरते हैं. जिसको लेकर प्रशासन के पास तमाम शिकायतें लोगों ने कि है लेकिन जिम्मेदार किसी के सुनने वाले नही है. स्थानीय पुलिस का इन खनन माफियाओं को खुला संरक्षण है. अभिषेक कुमार, रज्जन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं होती है. डीएम से ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं. भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे है.

ऐसे में भरतकूप पहाड़ में चार इंची अवैध ब्लास्टिंग का मामला,दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मिलकर ठेकेदार रज्जन शर्मा के खिलाफ कार्यवाही और चार इंची ब्लास्टिंग रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. लेकिन ग्रामीणों ने ठेकेदार रज्जन शर्मा पर चोरी से रात में चार इंची ब्लास्टिंग कर पत्थर तोड़ने का आरोप लगाया. चार इंची ब्लास्टिंग से घरों में बड़े बड़े पत्थर के टुकड़े गिरते है. ब्लास्टिंग से घरों में बड़ी बड़ी दरार आई है. पत्थर गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव का मामला है.

Related Articles

Back to top button