
Desk: देश के कई हिस्सों में इन दिनों धर्म परिवर्तन का खेल बड़े पैमाने पर सामनें आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन को लेकर ईसाई मिशनरियां या सक्रिय हैं. जो देश के कई हिस्सों में गांव गांव जाकर ग्रमिणों को अपने चंगुल में फंसा रही है. जिसके बाद से वो लोगों का धर्म परिवर्तन करा रही है. एक ऐसा ही मामला यूपी के अमेठी से सामनें आया है. अमेठी के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारी गांव में सुबह एक घर में धर्म परिवर्तन कराने का खेल चल रहा था तभी कुछ ग्रामीण वहां पर पहुंचे और पूछताछ करने लगे.
ऐसे में धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को नागवार गुजरा और उन लोगों ने पूछताछ तथा विरोध करने वाले युवक सिंपल सिंह पर हमला कर दिया . हमले में युवक सिंपल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्ररंभिक जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के इस हमले में 3 महिला सहित दो पुरुष कुल 5 लोग घायल हुए हैं. मामने की सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और घटनास्थल से पुलिस को इस मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.
गौरतलब है कि मौके से ईसा मसीह के पवित्र ग्रंथ बाइबिल और तमाम अन्य धार्मिक पुस्तकों सहित कई सामान पुलिस को प्राप्त हुए हैं. ग्रामीण का कहना है कि यह लोग काफी दिनों से बीच-बीच में यहां आते हैं और भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सभी पांचों लोग पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और कोरी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि पकड़े गए लोगों के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तत्काल घटनास्थल पर वह भी पहुंच गए और उन लोगों का कहना है कि हम लोग धर्म परिवर्तन नहीं कराते हैं बल्कि हम लोग ईसा मसीह की पूजा पाठ गांव गांव करते हैं .
इससे जिन ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दुख तकलीफ रहती है उससे उन्हें मुक्ति मिलती है. इन लोगों ने बताया कि हम लोग भूत प्रेत बाधाओं को भी दूर करते हैं अर्थात एक तरह से तांत्रिक का कार्य भी करते हैं. धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों का कहना है कि हमारे पास क्रिस्चियन समुदाय का पूजा पाठ कराने का लाइसेंस है. जिसके घर में पूजा पाठ चल रहा था वह निर्मला नाम की महिला ने बताया कि धर्म परिवर्तन जैसी कोई भी चीज नहीं हो रही थी फिर भी ग्रामीणों ने हमारे बहुत घर में घुसकर मारपीट की. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.