
लखनऊ– पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
इसी बीच में प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर मतदान का बहिष्कार किया गया है. मलिहाबाद के ग्राम लोधोसी में मतदान बहिष्कार हुआ है. पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी दिखी.उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह ने ग्रामीणों से बात की.
रायबरेली में लोकसभा चुनाव का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है. दर्जनों ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. मिल एरिया के मैनूपुर में विकास कार्य न होने से नाराज है.
वहीं ललितपुर में मतदान का बहिष्कार हुआ है.ग्रामीण पुल बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे है.प्राथमिक विद्यालय हजारिया बूथ संख्या 105 का मामला है.
मोठ के ग्राम बरथरी में मतदान का बहिष्कार हुआ है.बूथ संख्या 133 पर मतदान का बहिष्कार हुआ है.गांव में विकास नहीं होन से लोगों में नाराजगी है.









