
आज का दिन भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है। खबर है कि मंगलवार यानी 13 अगस्त को देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक मेडल मिलने पर फैसला आने वाला है। दरअसल, हाल ही में पेरिस ओलंपिक-2024 के 50 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश को ओवरवेट होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। ओलिंपिक के इसी फैसले के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में याचिका दर्ज की थी। जिसके बाद अब आज सीएएस विनेश के मामले पर फैसला सुना सकता है।
फाइनल के लिए 100 ग्राम से चुकीं थी विनेश
बता दें, विनेश भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं जिसने ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में, उनके फाइनल जाने से देश का सिल्वर मेडल तो पक्का हो ही गया था। मगर, जब विनेश का वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा निकला तो पूरे देश को झटका लग गया था। यूं तो विनेश का वजन दो किलो ज्यादा था, लेकिन रात भर मेहनत करने के बाद विनेश ने वजन कम किया था। फिर भी वह 100 ग्राम से चूक गईं जिसके कारणवश उनको डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
फैसले के खिलाफ CAS में अपील दर्ज
हालांकि, इस फैसले के खिलाफ विनेश ने सीएएस में अपील की थी जिसे नौ अगस्त को मंजूर किया गया था। इस मामले की सुनवाई के लिए एक ऑस्ट्रेलियाई जज की नियुक्ति की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुल चार वकील चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस,हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा ने विनेश का पक्ष रखा। बाद में, भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भी आईओए की तरफ से विनेश की पैरवी की थी।
मामले पर सुनवाई हुई पूरी
मामले पर बीते 9-10 अगस्त तक सुनवाई पूरी कर ली गई थी। जिसके बाद CAS ने बयान जारी कर रहा था कि इस मामले पर फैसला पेरिस ओलंपिक खेलों के खत्म होने से पहले आ जाएगा। हालांकि कोर्ट ने बताया कि वह 13 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा।









