वतन लौटीं विनेश फोगाट… ऐसा क्या हुआ की एयरपोर्ट पर ही लगीं फूट-फूटकर रोने…

जब भारतीय पहलवान विनेश फोगाट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची तो उनका शानदार स्वागत किया गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ और लंबे समय बाद अपने घरवालों को देखकर वह भावुक हो गईं और रोने लगीं।

पेरिस ओलंपिक से भारत की बहादुर बेटी दिल्ली लौट आई। इस ओलंपिक में भले ही विनेश फोगाट मेडल के करीब जाकर भी मेडल जीतने से चूक गई, लेकिन हमारे देश की इस बेटी ने पूरे भारत का दिल जीत लिया।
जब भारतीय पहलवान विनेश फोगाट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची तो उनका शानदार स्वागत किया गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ और लंबे समय बाद अपने घरवालों को देखकर वह भावुक हो गईं और रोने लगीं। उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। उनका दर्द देखकर हर कोई भावुक हो गया। वह लगातार आंसू पोछ रही थीं। उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उनकी फैमिली के अलावा भारत के स्टार रेसलर ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंची थीं।

आपके बता दें कि भारत के लिए विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में पहुंची, जिसके बाद से ही उनसे मेडल जीतने की उम्मीदें थी। 6 अगस्त को विनेश ने 50 किलोग्राम महिला कुश्ती स्पर्धा में भाग लिया। जहां विनेश ने एक ही दिन में एक के बाद एक 3 मुकाबले जीते और फाइनल में प्रवेश कर कर लिया। इस दौरान उन्होंने जापान की चैंपियन खिलाड़ी यूई सुसोकी को मात दी। इसके बाद विनेश को गोल्ड जीतने का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने खेल की सबसे बड़ी अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में जॉइंट सिल्वर मेडल के लिए याचिका लगाई थी. CAS ने मामले की सुनवाई की और 3 बार फैसले टालने के बाद विनेश की मांग को खारिज कर दिया.

Related Articles

Back to top button