Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट की उम्मीदवारी तय, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

सूत्रों के मुताबिक बजरंग पुनिया विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें जुलाना सीट जाट बहुल है।

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में दोनों पहलवानों ने पार्टी की सदस्यता ली। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विनेश फोगाट की सीट का फाइनल हो गया है। विनेश आगामी विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से चुनाव लड़ेगी। इस बात का खुलासा कांग्रेस के हरियाणा चुनाव प्रभारी दीपक बाबरिया ने किया है।

जाट बाहुल्य सीट है जुलाना

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रभारी दीपक बाबरिया ने विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर कहा कि मुझे लगता है कि यह तय हो गया है कि विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ेगी। जबकि सूत्रों के मुताबिक बजरंग पुनिया विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें जुलाना सीट जाट बहुल है। इसके साथ ही विनेश फोगाट के पति सोमवीर का गांव बख्ता खेड़ा भी इसी विधानसभा के अंतर्गत आता है। वहीं साल 2019 में इस सीट से जेजेपी के अमरजीत ढांडा चुनाव जीते थे। इसके अलावा 2009 से 2019 तक जुलाना सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल का कब्जा रहा है।

Related Articles

Back to top button