
भारतीय रेसलर विनेश फोगट समेत भारतीय फैंस को बड़ा झटक लगा है. जहां विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी गई है. सीएएस (CAS) ने विनेश फोगाट की अपील को ठुकरा दिया. ऐसे में अब विनेश फोगाट को मेडल नहीं मिलेगा. विनेश फोगाट की अपील खारिज हुई. CAS ने फोगाट की अपील खारिज की. सिल्वर मेडल के लिए की थी अपील.
आपको बता दें कि विनेश फोगाट और पूरे भारत के लिए बुरी खबर है. पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ रेसलर विनेश फोगाट की याचिका को ही ठुकरा दिया गया है. यानी भारत की सिल्वर मेडल की आखिरी उम्मीद अब पूरी तरह टूट गई. ऐसे में अब खबर यह आ रही है कि विनेश की याचिका को ही ठुकरा दिया गया है. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि पिछले हफ्ते अपने लगातार तीन बाउट जीतकर विनेश को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल से ठीक पहले अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया था. सुबह वजन करते समय विनेश का वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया.
ऐसे में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा (PT Usha ) ने विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की. उन्होनें एक बयान में कि कहा, ‘पहलवान विनेश की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं. पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 Kg वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है.’









