सदन में जोरदार हंगामा, प्रधानमंत्री बोले-विपक्ष का व्यवहार शुतुरमुर्ग जैसा है

LIC के लिए बुरा कहा लेकिन LIC मजबूत हो गई.देश मजबूत हो रहा, लोकतंत्र मजबूत हो रहा.तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 अर्थव्यवस्था में होगा.

दिल्ली- लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि ये सरकार नहीं विपक्ष का फ्लोर टेस्ट है.
विपक्ष को गरीब के भूख की चिंता नहीं.विपक्ष सदन में तैयारी करके नहीं आता.जनता के साथ विश्वासघात किया गया.

30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.2014 में जनता ने पूर्ण बहुमत दिया.2024 में एनडीए सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.
विपक्ष का व्यवहार शुतुरमुर्ग जैसा है.इनका नारा है, मोदी तेरी कब्र खुदेगी.ये जिसका बुरा चाहते हैं उसका भला ही होगा.

विपक्ष ने बैंकों का बुरा चाहा लेकिन प्रॉफिट हुआ.HAL के लिए बुरा कहा लेकिन HAL आगे बढ़ा.HAL ने सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया.


LIC के लिए बुरा कहा लेकिन LIC मजबूत हो गई.देश मजबूत हो रहा, लोकतंत्र मजबूत हो रहा.तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 अर्थव्यवस्था में होगा.दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत बनेगा. तमिलनाडु में 1962 में कांग्रेस जीती थी.

Related Articles

Back to top button