
बिग बॉस-19 की सबसे चर्चित और वायरल कंटेस्टेंट तान्या मित्तल फाइनली अपने घर लौट आई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए तान्या ने अपने घर पहुंचने की जानकारी दी, लेकिन इस वीडियो में उनके इमोशनल पल भी कैमरे में कैद हो गए। वीडियो में तान्या को गेट पर सजी फूल मालाओं के बीच अपने पिता के गले लगते हुए देखा जा सकता है। वह रोते हुए अपने पिता से कह रही हैं, “मैंने आपका कहीं नाम नहीं लिया कि कोई आपके बारे में बातें ना बनाए।”
तान्या के पिता भी अपने बेटी के साथ बहुत सजे-धजे नजर आए। इसी दौरान, वहां खड़ी एक महिला, जो शायद उनकी मां थीं, तान्या को समझाते हुए कहती हैं, “आप ही विनर हो, आप रो मत, चुप हो जाओ।” इस इमोशनल सीन को देखकर तान्या के फैंस भी काफी भावुक हो गए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तान्या ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस से ढेरों प्यारे कमेंट्स पाए। एक फैन ने लिखा, “लव यू तान्या, तुम कमाल हो, हमेशा पॉजिटिव रहो।” वहीं एक अन्य ने कहा, “इतने तूफानों के बाद पापा को यूं गले लगाना तो बनता है, बेटा और पिता का ये मोमेंट देख आंखें भर आईं।” तान्या के एक फैन ने स्पेन से भी उनके लिए मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, “आप ऐसे ही रील पोस्ट करते रहें, आदत सी हो गई है आपकी।”
बता दें कि बिग बॉस में तान्या ने पूरे सीजन अपने परिवार और घर के बारे में बात की, लेकिन कभी किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी प्रकार की निजी जानकारी साझा की।









