
Desk: इंटरनेट पर समय समय पर कई वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते है. किस जगह से कौन सा वीडियो या फोटो वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. इन दिनों ऐसी ही फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जो लोगों से समझ से परे है. दरअसल ये अखबार में छपा एक विज्ञापन है. इस विज्ञापन नें अच्छे अच्छों के पैर के नीचे से जमीन खिसका दी है. हम आपको पूरा मामला बतातें है.
मान लीजिए आप अखबार पढ़ रहें है और आपकी नजर ऐसे विज्ञापन पड़े जिसमें लिखा हो कि मेरा मृत्यू प्रमाण पत्र खो गया है उस वक्त आपके क्या रिएक्शन होगा. दरअसल एक अखबार में कुछ ऐसा ही विज्ञापन एक अखबार में देखनें को मिले हैं जिसको देखकर लोग हैरान और परेशान हैं. एक अखबार के वर्गीकृत का विज्ञापन वायरल हो रहा है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. इस विज्ञापन में लिखा है कि मेरा डेथ सर्टिफिकेट खो गया है यदि उसे कोई पाता है तो दिए गए पते पर देने का काम करें. सबसे बड़ी बात ये है कि जिसनें ये विज्ञापन दिया है वो खुद अपना डेथ सर्टिफिकेट मांग रहा है. जो लोगों की समझ से परे है. और सबसे बड़ी बात ये है कि ये विज्ञापन अखबार नें छाप भी दिया.
ये फोटो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें है. लोगों का कहना है कि ये भारत में ही संभव है जहां इस प्रकार के नमूनें देखने को मिल सकतें है. ये फोटो एक आईपीएस अधिकारी नें शेयर की है और कैपशन में लिखा है कि भारत में ही ये सब कुछ संभव है. इस फोटो के सामनें आनें के बाद से लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं. इसी के साथ लोग ये देखकर हैरान है कि जिंदा इंसान अपना डेथ सर्टिफिकेट क्यों ढूंढ रहा है और यदि ढूंढ भी रहा है तो उसनें जिंदा रहते हुए इसे बनवाया क्यों ?