
बारिश के लिए किया टोटका
महराजगंज जिले में बारिश की कमी से परेशान लोगों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए परंपरागत मान्यता के तहत एक अनोखा उपाय किया। नौतनवा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी नेता गुड्डू खान को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया।
परंपरा के अनुसार होता है ऐसा टोटका
स्थानीय मान्यता है कि जब लंबे समय तक बारिश नहीं होती, तो गांव या क्षेत्र के मुखिया को कीचड़ से नहलाने पर इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और बारिश होती है। इसी मान्यता के आधार पर महिलाओं ने गुड्डू खान को हाथ-पैर बांधकर कीचड़ में लिटाया और पारंपरिक ढंग से स्नान कराया।
इलाके में चर्चा का विषय बना अनोखा दृश्य
यह दृश्य देखते ही देखते सोशल मीडिया और इलाके में चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने इसे परंपरा बताया तो कुछ ने इसे अंधविश्वास करार दिया। हालांकि, गुड्डू खान ने इसे जनता की आस्था बताया और खुद भी इस रस्म में सहयोग किया।









