Viral video: आतंकी उमर नबी का नया वीडियो वायरल, सुसाइड बॉम्बिंग का किया जिक्र

दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर आतंकी उमर नबी का नया वीडियो सामने आया है….जिसमें वो इंग्लिश में बोलता नजर आ रहा आ रहा है

दिल्ली-दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर आतंकी उमर नबी का नया वीडियो सामने आया है….जिसमें वो इंग्लिश में बोलता नजर आ रहा आ रहा है…और वीडियो में वो सुसाइड बॉम्बिंग की बात कर रहा है….

बता दें कि उमर का ये वायरल वीडियो धमाके से पहले बनाया गया था…

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि उमर ने सुसाइड बमिंग का समर्थन करते हुए कहा कि इस विषय पर कई भ्रांतियाँ हैं। वह इसे इस्लाम में एक पहचानी गई परंपरा मानते हैं, और इसके खिलाफ कई प्रकार की बहसें भी होती रही हैं। वह इसे शहीदी ऑपरेशन बताते हुए दूसरों को भी इस राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहा था। हालांकि, इस वीडियो का स्रोत और इसे किसने जारी किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

वीडियो में उमर की अंग्रेजी बहुत अच्छी नजर आ रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह पूरी तरह से कट्टरपंथी विचारधारा के प्रभाव में था। उसने वीडियो में शांति से और आराम से अपने विचार व्यक्त किए। इस बात से यह भी जाहिर होता है कि वह एक पढ़ा-लिखा शख्स था और अपने आतंकी इरादों को लेकर पूरी तरह तैयार था। यह वीडियो जैश-ए-मोहम्मद के इस मॉड्यूल के प्रचार के उद्देश्य से बनाया गया प्रतीत होता है।

Related Articles

Back to top button