IND vs NZ: विराट कोहली ने हासिल की नई उपलब्धि, इस खास लिस्ट में बनाई जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहां पहले मुकाबले की दूसरी पारी में विराट कोहली ने बड़ा कारनामा करके दिखाया है। किंग कोहली ने शानदारा पारी खेलते हुए एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, विराट कोहली ने साल 2024 में टेस्ट मैच में पहला अर्धशतक लगाया है। जिसके बदौलत उन्होंने एक खास लिस्ट में प्रवेश कर लिया है।

विराट ने खेली अर्धशतकीय पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान किंग कोहली ने 102 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9000 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

इस खास लिस्ट में बनाई जगह

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में 9 हजार रन से ज्यादा बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर की लिस्ट में जगह बना ली है। हालांकि, विराट कोहली ने 9 हजार रन अपने 116वें मैच में पूरे किए हैं।

टेस्ट में 9 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 15,921 रन
राहुल द्रविड़- 13,288 रन
सुनिल गावस्कर- 10,122 रन
विराट कोहली- 9,017 रन
वी.वी. एस. लक्ष्मण- 8,781 रन

Related Articles

Back to top button