वीरेंद्र सेहवाग के बेटे ने डेब्यू मैच में खेली धमाकेदार पारी, दिखाया जलवा

क्रिकेट की दुनिया में वीरेंद्र सहवाग को तो आप सभी जानते ही होंगे। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर उनकी गिनती होती है।

क्रिकेट की दुनिया में वीरेंद्र सहवाग को तो आप सभी जानते ही होंगे। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर उनकी गिनती होती है। अब इसी कड़ी में नाम जुड़ने जा रहा है उनके बेटे आर्यवीर का। बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ओपनिंग करते हुए कई तूफानी पारीयां खेली हैं। उन्हीं की लीक को फॉलो करते हुए अब आर्यवीर भी आगे बढ़ रहे हैं। दरअसल, आर्यवीर ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बैटिंग करते हुए उन्होंने 64 गेंद में 49 रन बनाए थे। बैटिंग करते हुए उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। जिससे उनकी टीम को मणिपुर के खिलाफ छह विकेट से जीत मिल गई।

वहीं बात अगर मणिपुर की टीम की करी जाए तो। मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 168 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगभग 5 ओवरों में ही बेहतरीन साझेदारी दिखाई जिससे टीम को पहले ही बढ़त मिल गई। टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे आर्यवीर सहवाग और सार्थक रे 5 ओवरों में 33 रन की ओपनिंग साझेदारी की। सार्थक 17 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं आदित्य कुमार भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद आर्यवीर ने कप्तान प्रणव पंत के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। दिल्ली ने 20 ओवर से पहले ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

Related Articles

Back to top button