
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोमवार को बेहद तनावपूर्ण स्थिति रही. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर सोमवार को #EmergencyinAP घंटों तक ट्रेंड होता रहा. दरअसल, बीते शनिवार देर शाम आंध्रा पुलिस ने लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण को नोवोटेल होटल में हाउस अरेस्ट कर लिया.
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई तब की गई जब विशाखापत्तनम के एक स्थानीय हवाई अड्डे पर एक्टर पवन कल्याण के समर्थकों ने कथित रूप से मंत्रियों, नागरिकों और पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया. इस बीच के शहर स्थित रामकृष्ण बीच के सामने पांच सितारा होटल के बाहर जोरदार ड्रामा हुआ. पवन कल्याण के समर्थक नोवोटेल होटल के बाहर सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा हुए.
समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पवन कल्याण को रिहा करने के लिए जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने पवन कल्याण के किसी भी समर्थक को होटल में आने की अनुमति नहीं दी. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर पवन कल्याण को हाउस अरेस्ट कर रखा है. इसके साथ ही होटल में प्रवेश के सभी रास्तों को पुलिस ने बैरिकेड कर दिया है.
किसी भी बाहरी व्यक्ति या उनके समर्थक को होटल में प्रवेश की इजाजत नहीं है. नोवोटेल में केवल या तो होटल के कर्मचारी प्रवेश कर सकते हैं या वैध पास धारक मीडियाकर्मी. बता दें कि शनिवार को पुलिस ने पवन कल्याण को गिरफ्तार कर हाउस अरेस्ट कर लिया था.
इसके बाद रविवार को उन्हें नोटिस जारी कर विशाखापत्तनम में पुलिस अधिनियम की धारा 30 के तहत किसी भी सभा को संबोधित करने या रैलियां निकालने से रोक दिया गया. पुलिस की यह निरोधात्मक अधिसूचना पुरे विशाखापत्तनम में 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी.