समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, जगह-जगह सपा ने निकाली शोभा यात्राएं…

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सपा ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई शोभायात्राएं भी निकाली.

शनिवार को समजवादी पार्टी ने लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के पार्टी कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई. इस दौरान सपा ने कई कार्यक्रम भी आयोजित किये और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की. वहीं राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गई.

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सपा ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई शोभायात्राएं भी निकाली.

इटावा करहल, कन्नौज और बांगरमऊ में सपा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोहों में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा सहित कई सपा नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं रविवार को राम आसरे विश्वकर्मा आजमगढ़ स्थित अपने आवास पर विश्ववकर्मा पूजन कार्यक्रम का आयोजन कर पूजन अर्चन करेंगे.

सपा मुख्यालय लखनऊ में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम में विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छे लाल विश्वकर्मा सहित सपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं शनिवार को सहकारिता भवन, लखनऊ में सपा द्वारा आयोजित आरक्षण बचाओं महापंचायत कार्यक्रम में भी भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

इस दौरान कार्यक्रम में लालता प्रसाद निषाद, विशम्भर प्रसाद, डॉ. राजपाल कश्यप, रमेश प्रजापति, किरन पाल कश्यप, शंखलाल मांझी, दयाराम प्रजापति, राम किशोर बिंद, रामदुलार राजभर, दयाशंकर निषाद, हरिश्चन्द्र प्रजापति और बी.के. कश्यप ने भी भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Related Articles

Back to top button