
बहराइच के कतर्नियाघाट के घने जंगल में स्थित भरथापुर गांव बूथ संख्या एक पर आज अचानक मतदान दिवस के दिन ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है उनका गांव पिछले 14 सालों से विस्थापन की प्रक्रिया से जूझ रहा है लेकिन अब तक गांव का विस्थापन नहीं हुआ है।
इसी मामले पर नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। इस दौरान आज गांव के वोटर लिस्ट में दर्ज 802 वोटरों ने मतदान नहीं किया।
जिसके बाद प्रशासनिक अमला गांव पहुंचे और लोगों को मनाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने मतदान करने से साफ इनकार कर दिया। गांव के लोग अपनी समस्या को लेकर आक्रोशित दिखे।