
मऊ-घोसी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.मतदाता अपने मत का प्रयोग करके प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी है.
अभी 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ गया है. 3 बजे तक 43.24% मतदान रहा है. शांतिपूर्ण तरीके से घोसी में मतदान चल रहा है.वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाता लाइन में लगे हुए है.
वहीं लखनऊ में घोसी उपचुनाव पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि घोसी में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन हो रहा है.निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा है.









