यूपी में 6वें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर आज मतदान, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर !

इलाहाबाद,अम्बेडकरनगर,श्रावस्ती में भी आज वोटिंग है. डुमरियागंज,बस्ती,संतकबीरनगर में भी मतदान होगा.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 6वें चरण का रण आज से शुरु हो रहा है. बता दें कि इस चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर आज मतदान होगा.सुल्तानपुर,प्रतापगढ़,फूलपुर लोकसभा में आज मतदान है. इलाहाबाद,अम्बेडकरनगर,श्रावस्ती में भी आज वोटिंग है. डुमरियागंज,बस्ती,संतकबीरनगर में भी मतदान होगा.

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.लालगंज,आजमगढ़ लोकसभा में आज मतदान होगा. जौनपुर,मछलीशहर,भदोही सीट पर आज वोटिंग होगी.8840 दरोगा-इंस्पेक्टर, 68191 हेड कांस्टेबलों की तैनाती है.49000 होमगार्ड,49 कंपनी PAC, 229 कंपनी CRPF तैनात है.

BSF,ITPB,CRPF,CISF,RPF,PRD जवान ड्यूटी में लगाए गए है.17121 मतदान केंद्रों के 28171 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी. 508 फ्लाइंग स्क्वायड,552 स्टैटिक्स सर्विलांस टीम तैनात है.

इस बार यूपी के पूर्वांचल के हिस्से में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. और मुकाबला भी काफी दिलचस्प है.

Related Articles

Back to top button