
लखनऊ- देश के साथ प्रदेश में कल यानी की 20 मई को लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान है. यूपी की 14 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 19, 2024
➡अंतिम दिन रण में उतरे दिग्गज
➡पांचवे चरण में लोकसभा सीटों पर प्रचार थमा
➡यूपी की 14 सीटों पर कल होगा मतदान
➡लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली में कल मतदान
➡अमेठी, फैजाबाद, गोंडा व कैसरगंज में वोटिंग कल
➡बाराबंकी, जालौन, झांसी व हमीरपुर में कल मतदान
➡बांदा, फतेहपुर और… pic.twitter.com/otu5XJYJ5i
अंतिम दिन रण में दिग्गज उतरेंगे.पांचवे चरण में लोकसभा सीटों पर प्रचार थमा है. लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली में कल मतदान है.अमेठी, फैजाबाद, गोंडा व कैसरगंज में वोटिंग कल है. बाराबंकी, जालौन, झांसी व हमीरपुर में कल मतदान है. बांदा, फतेहपुर और कौशांबी सीट पर कल वोटिंग होगी.
पांचवें चरण के लिए आज रवाना पोलिंग पार्टियां होंगी.प्रत्येक मतदानकर्मी को विशेष मेडिकल किट दी गई है. मतदान स्थलों में भी गर्मी से बचाव के सभी इंतजाम है.









