
गुजरात के अहमदाबाद से दिल दहलाने वाली एक ख़बर आई, गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ,और जानी मानी वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई की रविवार को देर शाम दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गयी । 15 अक्टूबर की सुबह रोज़ की तरह पराग देसाई मॉर्निंग वॉक के लिए अपने आवास के पास निकले तो सड़क के कुछ आवारा कुत्तों के झुण्ड ने उनके ऊपर हमला कर दिया , जिससे बचने के लिए वो दौड़े और गिरे ,जिसके परिणाम स्वरुप कुत्त्तों ने उन्हें घायल किया और उनके सर पर ग़हरी चोट पहुंची।
जल्दबाजी में निजी हस्पताल में किया भर्ती
आपातकालीन स्थिति में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अगले 24 घंटों तक उनका इलाज चल रहा था, क्योंकि अगले 24 घंटे तक उन्हें दिक्कतें हुईं और उनकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार देर शाम उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राहुल कुमार श्रीवास्तव बनाये गए उत्तराधिकारी
अब उनके निधन के बाद 2000 करोड़ और लगभग 60 देशों के विशाल साम्राज्य में राहुल कुमार श्रीवास्तव अगले कार्यकारी निदेशक होंगे।