
मेरठ; नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर हरिकांत अहलूवालिया व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर बवाल हो गया. CCS विवि प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम गाने के दौरान AIMIM पार्षद खड़े नहीं हुए… तो बीजेपी नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा.
मेरठ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 26, 2023
➡️शपथ ग्रहण समारोह में पार्षदों की पिटाई का मामला
➡️समारोह में AIMIM के कई पार्षद सरेआम पीटे गए
➡️मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े सभी पार्षद
➡️पिटाई करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने पर अड़े
➡️समारोह में 11 में से 4 ही पार्षदों ने ली शपथ
➡️7 पार्षदों का शपथ लेने से… pic.twitter.com/uHreR4GMMW
प्रेक्षागृह में मौजूद बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई, राजेंद्र अग्रवाल ने इसका किया विरोध. फिर भी AIMIM पार्षद खड़े नहीं हुए तो बीजेपी नेता राष्ट्रगीत का अपमान बताते हुए सीट पर बैठे पार्षदों की जमकर पिटाई कर उन्हे कार्यक्रम स्थल से खदेड़ दिया.
पिटाई के चलते कई पार्षदों के चोट लग गई. तो वहीं, कई पार्षदों के कपड़े फट गए. पिटाई से नाराज 7 पार्षदों ने शपथ लेने से इनकार कर दिया. जिसके चलते 11 में से सिर्फ 4 पार्षद ही शपथ ले सके. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई होने के बाद AIMIM पार्षद थाने में शिकायत के लिए पहुंच गए हैं.








