
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज वक्फ संशोधन बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस बिल को बीजेपी के लिए वॉटर लू साबित होने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार कम्युनल पॉलिटिक्स कर रही है और सपा एवं कांग्रेस के खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है।
‘वक्फ कानून बीजेपी के लिए वॉटर लू साबित होगा’
अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बिल बीजेपी के लिए वॉटर लू साबित होगा। उन्होंने इस विधेयक को मुसलमानों के अधिकारों पर हमला बताते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
‘सपा और कांग्रेस के खिलाफ झूठा प्रचार’
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और उसके समर्थक दल सपा और कांग्रेस के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं, ताकि सामाजिक ताने-बाने को तोड़ा जा सके। उन्होंने इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की कि यह सरकार समाज को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है।
‘कम्युनल पॉलिटिक्स का आरोप’
अखिलेश यादव ने सरकार पर कम्युनल पॉलिटिक्स का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल धार्मिक आधार पर राजनीति कर रहे हैं, जिससे समाज में नफरत और बंटवारा फैल रहा है।
यह बयान सपा अध्यक्ष की बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रणनीति का हिस्सा प्रतीत हो रहा है, जिसमें उन्होंने वक्फ संशोधन बिल और धार्मिक राजनीति पर लगातार सवाल उठाए हैं।