वक्फ एक्ट संशोधन बिल लोकसभा में नहीं हुआ पास

वक्फ एक्ट संशोधन बिल लोकसभा में पास नहीं हो पाया। बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट कमिटी में भेज दिया गया है।

वक्फ एक्ट संशोधन बिल लोकसभा में पास नहीं हो पाया। सरकार ने बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट कमिटी (JPC) में भेज दिया गया है। आज गुरूवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने लोकसभा में संशोधन बिल पेश किया था। जिस पर संसद में विफक्षी दलों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान कांग्रेस समेत कई नेताओं ने बिल का विरोध किया था।

अखिलेश ने बिल का किया था विरोध

वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश किया था, जिस पर विपक्ष द्वारा भारी हंगामा किया गया। इसी दौरान लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की सोची समझी साजिश के तहत इस बिल को पेश किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि हताश और निराश हो चुकी बीजेपी अपने कट्टर समर्थकों को संतुष्ट करने के लिए लाया था।

AIMIM चीफ ओवैसी ने अधिकारों का उल्लंघन बताया

वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने इस बिल को संविधान के अनुच्छेद 14,15 और 25 का उल्लंघन बताया था। इस दौरान उन्होंने संशोधन विधेयक का उदाहरण देकर सरकार को मुसलमानों का दुश्मन कह दिया।

Related Articles

Back to top button