
New Delhi: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, और आज सदन में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। यह विधेयक दोपहर 1 बजे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू द्वारा सदन में रखा जाएगा। इस पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है, जिसमें विभिन्न दलों के सांसद अपने विचार रखेंगे।
लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है बिल
गौरतलब है कि यह विधेयक कल ही लोकसभा में पारित हो चुका है। लोकसभा में बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। अब राज्यसभा में इसे लेकर और अधिक सियासी गरमागरमी होने की संभावना है।
क्या है वक्फ संशोधन बिल?
इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़े नियमों में बदलाव करना और पारदर्शिता बढ़ाना है। सरकार का कहना है कि इससे वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर रोक लगेगी, जबकि विपक्ष इस बिल को अल्पसंख्यक विरोधी बता रहा है।
राज्यसभा में कैसा रहेगा माहौल?
- विपक्षी दलों, खासतौर पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और AIMIM इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।
- भाजपा और NDA समर्थक दलों का कहना है कि यह बिल धोखाधड़ी रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी है।
- सदन में इस पर काफी हंगामे और गरमागरम बहस की संभावना है।
अब देखना होगा कि राज्यसभा में इस बिल को कितनी जल्दी मंजूरी मिलती है और सरकार को विपक्ष के विरोध का कितना सामना करना पड़ता है।