उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 9 साल के बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषियों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
आपको बता दें, 2015 में रंजिश के चलते स्कूल जाते वक्त 9 साल के बच्चे की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें थाना कलान क्षेत्र के निकुर्रा गांव के रहने वाले रामवीर की गांव के ही रहने वाले सुनील और मनोज से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते 9 साल के मासूम बच्चे की हत्या की गई थी।
इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चलाया गया जिसके बाद बच्चे को न्याय मिला और दोनो आरोपियों को कोर्ट ने मासूम की निर्मम हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई।