IND vs NZ: वाशिंग्टन सुंदर ने हासिल की नई उपलब्धि, इस खास लिस्ट में बनाई जगह

भारत को शुरूआती 3 विकेट की सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। लेकिन कुछ समय के खातिर गेंदबाजों को विकेट निकालने में जद्दोजहद करनी पड़ी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम में कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरे। इस दौरान कुलदीप यादव की जगह वाशिंग्टन सुंदर को मौका दिया। वहीं मौका मिलते ही सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया। उन्होंने 7 विकेट हासिल करते हुए एक नई उपबल्धि हासिल कर ली है। वाशिंग्टन ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

वाशिंग्टन ने चटकाए 7 विकेट

भारत को शुरूआती 3 विकेट की सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। लेकिन कुछ समय के खातिर गेंदबाजों को विकेट निकालने में जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि, 197 रन पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर वाशिंग्टन सुंदर ने न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिराया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। वाशिंग्टन की गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। इस दौरान सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बाकी बचे 6 बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेज दिया। ऐसे में वाशिंग्टन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर कुल 7 विकेट निकालने में कामयाब रहे।

इस खास लिस्ट में बनाई जगह

वाशिंग्टन ने 7 विकेट हासिल करके भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें इससे पहले एस वेंकटराघवन, ईएएस प्रसन्ना के साथ रविंचंद्रन अश्विन ने ऐसा ही कारनामा किया था। हाालंकि एस वेंकराघवन और ईएस प्रसन्ना ने 8 विकेट हासिल किया था। जबकि अश्विन ने 7 विकेट हासिल किया था।

ये रही लिस्ट

एस वेंकटराघवन- 8/72, 1965
ईएएस प्रसन्ना- 8/76, 1975
रविचंद्रन अश्विन- 7/59, 2017
वॉशिंगटन सुंदर- 7/59, 2024

Related Articles

Back to top button