यहाँ फ्री में देख सकेंगे भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला, जानें मैच का पूरा शेड्यूल

T20 सीरीज के लिए जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वहीं, वनडे सीरीज के लिए T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज में 4-1 की बेहतरीन जीत के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 T20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। T20 सीरीज के लिए जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वहीं, वनडे सीरीज के लिए T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। आइए जानते हैं कि मैच का कब-कब खेला जाएगा। इसके अलावा क्रिकेट फैंस मैच को कहां देख सकते है।

यहाँ देख सकेंगे मैच

भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले T20 और वनडे सीरीज को क्रिकेट फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी मैच को देखा जा सकता है, जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी। वहीं, अगर फ्री में मैच देखने की बात करें तो क्रिकेट फैंस जियो टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि फ्री में मैच वहीं देख सकता है, जिसके पास जियो की सिम हो।

T20 मैच का शेड्यूल

1st T20 मैच- 27 जुलाई- शाम 7 बजे- पल्लेकेले स्टेडियम
2nd T20 मैच- 28 जुलाई- शाम 7 बजे- पल्लेकेले स्टेडियम
3rd T20 मैच- 30 जुलाई- शाम 7 बजे- पल्लेकेले स्टेडियम

वनडे मैच का शेड्यूल

1st ODI मैच- 2 अगस्त- कोलंबो स्टेडियम- दोपहर 2:30 बजे
2nd ODI मैच- 4 अगस्त- कोलंबो स्टेडियम- दोपहर 2:30 बजे
3rd ODI मैच- 7 अगस्त- कोलंबो स्टेडियम- दोपहर 2:30 बजे

T20 के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद।

वनडे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Back to top button