Water Crisis: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे…गहरे कुओं में पानी के लिए जान जोखिम में डालती महिलाएं, वीडियो वायरल

महिलाएं लगभग 70 फीट नीचे कुएं में उतरकर गंदा पानी भरती दिख रही हैं. महिला के कुएं में पानी लेने जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

Water Crisis: भारत में अब डिजिटल का दौर है…ज्यादातर शहरों में स्मार्ट टेक्नोलॉजी से काम हो रहा है. हर गांव और कस्बे में कुछ आपको फास्ट मिले न मिले पर इंटरनेट स्पीड जरुर फास्ट मिलेगी और हर दूसरे आदमी के हाथ में स्मार्टफोन…

पर स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होने के बाद लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो सकते है. ऐसा कैसे हो गया…पर आलम कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के एक गांव में. जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है.

जीं हां महाराष्ट्र के नासिक जिले के बोरीचिवारी गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. हद तो तब हो गई है कि महिलाएं जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरकर पानी लाने के लिए मजबूर हैं. महिलाएं लगभग 70 फीट नीचे कुएं में उतरकर गंदा पानी भरती दिख रही हैं. महिला के कुएं में पानी लेने जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

अब ऐसे माहौल और हाल में सोचिए उस गांव की बेचारी महिलाएं अपने रोजमर्रा के काम को कैसे पूरा करती होगीं…उनकी ये परेशानी आखिर कौन और कब दूर करेगा. और अभी तो सिर्फ भीषण गर्मी शुरु ही हुई है.

Related Articles

Back to top button