
संविधान के बदलाव पर कड़ा रुख
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए साफ कहा कि संविधान को किसी भी कीमत पर बदला नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो बीएसपी संघर्ष करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
BJP सरकार पर हमला
मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के हालात बेहद खराब हो चुके हैं, जिससे उत्तर प्रदेश की जनता काफी दुखी है।
‘मनुस्मृति पर बाबा साहेब को पूरा ज्ञान था’
मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर को मनुस्मृति की पूरी जानकारी थी और उन्होंने संविधान का निर्माण सभी वर्गों के उत्थान के लिए किया था।
‘सरकार कानून-व्यवस्था पर दे ध्यान’
मायावती ने यूपी सरकार को कानून-व्यवस्था सुधारने की सलाह देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।









