
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना हमला बोला.. खरगे ने कहा कि कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं.. मुख्यमंत्री भी बन गए हैं.. वे ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं..मैं बीजेपी से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें. यदि आप संन्यासी हैं और ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर हो जाएं…एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं ‘बटोगे तो कटोगे’..वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं…
#WATCH | Mumbai: At the 'Samvidhan Bachao Sammelan', Congress National President Mallikarjun Kharge says, "Many leaders live in the guise of sadhus and have now become politicians. Some have even become chief ministers. They wear 'gerua' clothes and have no hair on their… pic.twitter.com/wLnFkNNNz7
— ANI (@ANI) November 10, 2024
राज्य को एक अच्छी सरकार की जरूरत
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को मुंबई में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता भड़काऊ भाषण देकर और झूठ बोलकर मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. राज्य को एक अच्छी सरकार की जरूरत है जो इसे फिर से विकास के रास्ते पर ले जाएगी.
आपस में तय कर लें कि किसका नारा अपनाना है
इतना ही नहीं खरगे ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की अपील की है. पहले आप आपस में तय कर लें कि किसका नारा अपनाना है-योगीजी का या मोदीजी का..
साधु संत क्या पहनेंगे ये कांग्रेस पार्टी तय नहीं करेगी
बस फिर क्या इस मुद्दे पर राजनीति गहरा गई.. तमाम नेता इस पर बयान बाजी करने लगे…. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि साधु संत क्या पहनेंगे ये कांग्रेस पार्टी तय नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी को इस बयाने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
#WATCH | Lucknow: On Congress chief Mallikarjun Kharge's statement, UP Dy CM Brajesh Pathak says, " The way Congress chief Mallikarjun Kharge made a statement against Sadhus and Sanatana Dharma, I strongly condemn it…Congress should apologise for making such statements and… pic.twitter.com/skPKzCC93w
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2024
भगवा वस्त्र त्याग का प्रतीक
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेता भी हमलावर है. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खरगे के बयान पर कहा कि, ‘देश को 70 साल तक कमजोर करने वाली कांग्रेस साधुओं पर टिप्पणी करने का अधिकार खो चुकी है. भगवा वस्त्र त्याग का प्रतीक है और योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सेवा करने के लिए प्रतिज्ञा की है. योगी आदित्यनाथ एक सच्चे सेवक की तरह जनता के लिए समर्पित हैं, ऐसी टिप्पणियां उनके लिए अनुचित हैं. हम मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की निंदा करते हैं.’
कांग्रेस की विचारधारा और डीएनए हिंदू और सनातन विरोधी
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा और डीएनए हिंदू और सनातन विरोधी हैं. कांग्रेस अब कह रही है कि जो लोग गेरुआ और केसरी रंग के कपड़े पहनते हैं वो राजनीति में नहीं आने चाहिए. सनातन धर्म के साधुओं के लिए कांग्रेस की सोच है कि वो राजनीति में नहीं आने चाहिए, लेकिन क्या वो कभी मौलाना और मौलवी के बारे में ऐसा कहेंगे?
#WATCH | On Congress chief Mallikarjun Kharge's statement, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, " This is the true philosophy and DNA of Congress which is anti-Hindu and anti-Sanatan. Therefore, Congress is now saying that those who wear 'gerua' and saffron, the clothes of a… https://t.co/O0VfA41gWZ pic.twitter.com/6gAMcem9d5
— ANI (@ANI) November 11, 2024
‘सनातन बीमारी’, ‘हिंदुओं को धोखा’
पूनावाला ने आगे कहा कि कांग्रेस कह रही है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में सनातन आ जाएगा. पहले भी इन्होंने ‘सनातन बीमारी’, ‘हिंदुओं को धोखा’, ‘राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को नाच गाना बताया है’. कांग्रेस पार्टी ने ‘सफेद आतंकवाद’ और ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्या इनकी तरफ से दूसरे धर्मों के बारे में कभी ऐसा कहा गया है? कांग्रेस वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म को हमेशा से चोट पहुंचाती है रही है. कांग्रेस ‘बंटोगे तो कटोगे’ को सांप्रदायिक और वोट जिहाद को धर्मनिरपेक्ष मानती है.









