दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने दिया Good News, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत…

बुधवार की सुबह से ही यहां के आसमान में काले बादल नजर आ रहे है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। इसको लेकर IMD ने पहले ही अलर्ट किया था।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बुधवार यानी 24 जुलाई की सुबह-सुबह यहां के ज्यादातर इलाकों में बारिश देखने को मिली है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से अब राहत मिलेगी। बुधवार की सुबह से ही यहां के आसमान में काले बादल नजर आ रहे है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। बता दें इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था। IMD ने यहां आज और कल यानी 25 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था।

बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो नोएडा के अधिकांश इलाकों में बारिश तेज हो रही है। जिसके चलते नोएडा में  सेक्टर-18 के अंडरपास में जलभराव देखा गया। वहीं, दिल्ली में मोती बाग, तुगलक रोड और अक्षरधाम फ्लाईओवर जैसे इलाकों में भी बारिश के बाद चारों ओर पानी ही पानी देखने को मिला है।

मौसम विभाग ने किया था अलर्ट

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही उत्तर दिल्ली, पूर्वोत्तर दिल्ली, पश्चिमोत्तर दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button