Weather News: यूपी में रेड अलर्ट… स्कूल-कॉलेज बंद… जानिए अपने जिले का हाल

यूपी के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके चलते यूपी के...

Weather News: यूपी के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके चलते यूपी के कई जिलों के स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं. देर रात संबंधित जिलों के डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए. वहीं, आदेश के तहत शिक्षकों की छुट्ठी नहीं हैं. वह कार्यालय और स्कूल के कार्य से जुड़े रहेंगे.

डीएम ने जारी किया आदेश

भारी बारिश की संभावना के चलते डीएम की ओर से 12 सितंबर यानि की आज सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने आदेश जारी कर दिया है. डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी का आदेश है कि बुधवार को ​निरंतर वर्षा होती रही. ऐसे में गुरुवार को मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना के चलते जिले के सभी बोर्ड के विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया गया है. 12 सितंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (नर्सरी से 12वीं तक) बंद रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वहीं, हाथरस में भारी बारिश की संभावना के चलते 12 और 13 सितंबर को स्कूलों के अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिया है.

अलीगढ़, झांसी, कन्नौज, इटावा और एटा में आज स्कूल बंद

अलीगढ़ में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम ने गुरुवार को सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि गुरुवार को जिले के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

1 से 12 तक के सभी स्कूल आज बंद

नर्सरी से लेकर इंटर तक के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। झांसी में भी भारी बारिश के चलते आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। एटा में भी भारी बारिश के कारण नर्सरी से लेकर इंटर तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम ने इस आदेश को देर रात जारी किया। इसके अलावा, कन्नौज और इटावा में भी आज कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल भारी बारिश के चलते बंद रहेंगे। फिरोजाबाद और ललितपुर में भी कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button