Weather Update: चल रही सर्द हवाएं,अब घने कोहरे का अलर्ट जारी…

उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा.अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

डिजिटल डेस्क- 25 दिसंबर आज है, और जल्द ही नया साल भी आ जाएगा. पर इस समय पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों के मौसम में बिल्कुल ही बदलाव नजर आ रहा है. शीतलहर की वजह से ठंड काफी ज्यादा लग रही है.सुबह से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है.

इसी बीच भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.कुछ दिनों में कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दिल्ली और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा.अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद दो दिन आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.

वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां चक्रवातीय हवाओं का प्रभाव होने से पटना समेत कई जगहों पर इसका असर दिखाई दे रहा है.इसके अलावा पंजाब में कोहरे को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button