Weather Update : उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट !, इन 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा अगले 48 घंटों के लिए उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इस दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा.

यूपी : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा अगले 48 घंटों के लिए उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इस दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं इन जिलों के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में गर्मी की लहर का अनुभव कर सकता है. इन इलाकों में अगले दो दिनों तक लू चल सकती है. इस दौरान मौसम के बदलने की कोई संभावना नहीं है. इन जिलों के कुछ हिस्सों में गर्मी की लहर की संभावना के अलावा, मौसम ब्यूरो धूल भरी आंधी की संभावना की रिपोर्ट करता है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम एकदम साफ रहने का अनुमान है.

Related Articles

Back to top button
Live TV