
weather update: पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है.गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.दिल्ली और लखनऊ समेत कई इलाकों में तामपान बिल्कुल ही बढ़ता जा रहा है.बीते दिन में दिल्ली में सारे रिकॉर्ड टूट गए. तापमान ने दोपहर में हॉफ सेंचुरी मार दी थी. दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान के फलोदी के नाम था, जहां 19 मई 2016 को 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. दिल्ली के दिन में चिलचिलाती धूप के साथ शाम को लगभग 5 बजे के बाद दिल्ली के कई इलाको में हल्की-हल्की बारिश हुई.जिसके चलते गर्मी से कुछ राहत मिली.
लेकिन आज गुरुवार को लोगों को फिर से लू का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार ही जाएगा. साथ ही बीते दिन के मुकाबले दो से तीन दिनों तक तापमान में कमी रहेगी. पर नमी उमस से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. वहीं यूपी में भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा. पर मौसम विभाग के अनुसार 30 मई यानी आज से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है. बारिश का सिलसिला अगले महीने की 2 जून तक चलता रहेगा.बारिश जैसी स्थिति बनने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. लगातार गर्मी ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है. इस बार गर्मी के बीच बारिश न होने से स्थिति और विकराल होती दिख रही है.









