Weather Update : यूपी में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की जताई आशंका के अनुसार यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

Desk : उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की जताई आशंका के अनुसार यूपी में आज से 3 दिनों तक बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं मौसम विभाग नें यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ सहित बाराबंकी,कानपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि 1 जून से अब तक यूपी में 55% कम बारिश हुई. प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम हुई है. दरअसल देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में अभी तक सबसे कम बारिश हुई है. पिछले दिनों 19 से 22 जुलाई के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बारिश प्रदेश के कई हिस्सों में नही हुई थी.

गौर हो कि प्रदेश में जून और जुलाई माह में सामान्य से भी कम बारिश हुई है इससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रमिण क्षेत्रों कम बारिश के कारण धान की फसल पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के कुछ उम्मीद बारिश को लेकर जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button