
weather Update– गर्मी होने पर भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत के कुछ इलाकों में गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान हो गए थे. अब मौसम में बदलाव आने पर लोगों को राहत जरुर मिली है.
बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की वजह से पूर्वाोत्तर बिहार पर अभी भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.जो पूर्वात्तर बिहार से उत्तरी ओडिशा व झारखंड की ओर जा रहा है.
वहीं दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात को तेज आंधी और बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है. आंधी और बारिश के बीच दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है. वहीं शनिवार सुबह भी गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम समेत सभी इलाकों में हल्की रफ्तार की ठंडी हवाएं महसूस की जा रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक आंधी का सिलसिला इसी तरीके से रहेगा. 11 मई को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलने के आसार हैं. पश्चिमी यूपी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं वहीं पूर्वी यूपी में इनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, समेत 62 जिलों में आंधी का अलर्ट है.









