
बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। कभी बौछारें तो कभी रिमझिम बूंदों ने कई जगहों पर मौसम सुहाना बनाया हुआ है। वहीं, कई जगह ऐसे भी है जहां बारिश का ये मौसम कहर बनकर टूटा है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिनों तक भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है। वहीं, आज यानी मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर देश के 18 राज्यों के लिए येलो और चार राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही IMD ने पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, केरल और तमिलनाडु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
UP के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के तरफ से दी गई रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इसको लेकर कई जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें वाराणसी, मथुरा, जालौन, आगरा, इटावा, ललितपुर, एटा, झांसी, गाजीपुर, मऊ, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, मिर्ज़ापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस और कासगंज जिला शामिल है। विभाग के तहत यूपी में अगले 18 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखा जा सकता है। इस बीच यहां के मनोसम को लेकर मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।









