
दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और NCR में इस हफ्ते मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग IMD ने ऐसी आशंका जताई है कि आने वाले 2 दिनों में दिल्ली में बारिश हो सकती है लेकिन इस बारिश से तापमान में कोई विशेष न ही गिरावट आएगी नाही ठण्ड बढ़ेगी. हालाँकि इस बीच हवाएं चलने की संभावनाएं है जिससे मौसम काफी सुहाना हो सकता है.
बताते चलें कि ठण्ड अब लगभग जा चुकी है और अच्छी धुप भी खिल रही है ऐसे में आज मौसम विभाग ने जानकारी साझा की.हलाकि दिल्ली में सुबह शाम अभी ठण्ड का अहसास हो रहा है.
दिल्ली में मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज की गयी.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी बारिश होंने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार है.
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरु, नागौर, सीकर और झुंझुनू जिलों के कुछ इलाकों में आज 2 मार्च को दोपहर के बाद बारिश हो सकती है.