
ओएमजी 2 की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपनी फिल्म वेलकम टू द जंगल का टीजर जारी किया था जो 20 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। लेकिन ये फिल्म अब मुसीबत में आ गया है। यहाँ तक कि बात शूटिंग रोकने तक पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) का आरोप है कि, फिल्म के टेक्नीशियंस को 4 करोड़ देने की बात हुई थी, जिसे 2 करोड़ कर दिया गया, और जब चेक को बैंक में जमा किया गया तो फिरोज ने पेमेंट रोक दी।
FWICE का आरोप है कि प्रड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने वेलकम 2 के टेक्नीशियंस का बकाया अभी तक चुकाया नहीं है। फेडरेशन ने फिरोज नाडियाडवाला और वेलकम 3 की टीम से अपील की है कि वे फिल्म की शूटिंग शुरू न करे।
अक्षय ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया गिफ्ट
अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर अपने फैन्स को तोहफा दिया है और फिल्म वेलकम के तीसरे पार्ट का ऐलान किया है। अक्षय की यह दूसरी फिल्म अनाउंसमेंट है। इससे पहले 7 सितंबर को उन्होंने ‘मिशन रानीगंज’ की अनाउंसमेंट की थी। वेलकम 3 अभी प्री-प्रोडकशन स्टेज़ में है और 20 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। बता दे कि फिल्म का निर्दशन अहमद खान ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर ज्योती देशपांडे और फिरोज नाडियाडवाला हैं।
कौन है फिल्म की कास्ट में
फिल्म की बड़ी कास्ट में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, कीकू शारदा, दलेर मेंहदी, मीका सिंह, यशपाल शर्मा, राहुल देव, मुकेश ऋषि, शारिब हाशमी, इनामुल हक, जाकिर हुसैन, रवीना टंडन, लारा दत्ता, कृष्णा अभिषेक, जैकलीन फर्नांडीज और वृही कोडवारा जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की बड़ी कास्ट को देखकर फेन्स बहद खुश हैं।
कितनी मिली है अक्षय कुमार को फीस
इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को मोटी रकम मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेलकम टू द जंगल के लिए अक्षय कुमार को 90 करोड़ फीस मिली है। अक्षय कुमार के मुकाबले फिल्म की बाकी कास्ट की फीस काफी कम है। बाकी कास्ट की फीस की पूरी जानकारी अभी आई नहीं है।









