West Bengal: सीएम आवास में घुसा शख्स, पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास की सुरक्षा को लेकर भारी चूक सामने आई है. दरअसल शनिवार की रात मुख्यमंत्री आवास में एक व्यक्ति दीवार पार कर परिसर में घुस गया जिसको बाद मे गिरफ्तार कर लिया गया.

Desk: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास की सुरक्षा को लेकर भारी चूक सामने आई है. दरअसल शनिवार की रात मुख्यमंत्री आवास में एक व्यक्ति दीवार पार कर परिसर में घुस गया जिसको बाद मे गिरफ्तार कर लिया गया.

युवक रात भर आवास परिसर मे ही रहा लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षा में हुई इस चूक की बात सामने आते ही कमिश्नर विनीत गोयल सहित कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह व्यक्ति जेड-श्रेणी के सुरक्षा क्षेत्र में कैसे घुस गया, मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपराधी या तो चोर है या विकृत मानसिक स्थिति का प्रतीत हो रहा है. हालांकि आगे की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button