बीजेपी नेता के यहां पुलिस के छापे के बाद अब गरमा सकती है पश्चिम बंगाल की सियासत

चुनाव से पहले छापेमारी से सियासत गरमा सकता है। इसके अलावा पुलिस हिरण्मय चटर्जी के पीए तमोघ्नो डे और अन्य दो भाजपा नेताओं के यहां पहुंची।

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में 25 मई को वोटिंग होनी है। इससे पहले राजनीति गर्मा सकती है। बंगाल पुलिस ने आज यानी बुधवार को सुबह घाटल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के पीए के घर छापेमारी की है। चुनाव से पहले छापेमारी से सियासत गरमा सकता है। इसके अलावा पुलिस हिरण्मय चटर्जी के पीए तमोघ्नो डे और अन्य दो भाजपा नेताओं के यहां पहुंची।

तमोघ्नो डे की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, जब पुलिस उनके घर पर आई तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने कहा उस समय मैं घर पर अकेली थी। मां ने कहा कि बेटे का सिर्फ इतना कसूर है कि वह हिरण्मय चटर्जी के साथ रहता है।

पश्चिम बंगाल पुलिस हिरण्मय चटर्जी के यहां छापा मारने के बाद उनके पीए के घर पहुंची थी। जहां किसी तरह घर में घुसे और अपना काम करने के बाद सुबह करीब 6.30 पर अन्य बीजेपी नेताओं के घर के लिए निकल गई। 

Related Articles

Back to top button