
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को गुरुवार को एक महिला ने जोरदार थप्पड़ मार दिया। सीआईएसएफ की जवान महिला का नाम कुलविंदर कौर है। एयरपोर्ट के लाउंज में सिक्योरिटी चेकअप के दौरान कंगना रनौत और सीआईएसएफ की महिला जवान से बहस हो गई। यह बहस कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को लेकर हुई थी।
कुलविंदर कौर ने बताया कि वर्ष 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने किसानों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उसकी मां भी किसान आंदोलन की हस्सा थीं। कंगना के बयान से वह हर्ट हुई थी।
आप को बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ कंगना ने एक एक्स पर एक पोस्ट लिखा था। पोस्ट में कंगना ने पंजाब की एक 80 साल की महिला को कंगना ने बिलकिस बानो बताया था। उस बुजुर्ग महिला का नाम मोहिंदर कौर है।
कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, “हा हा, ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। ये अब 100 रुपये में उपलब्ध हैं।” बाद में कंगना ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
कुलविंदर कौर का कहना है कि जिस किसान आंदोलन के बारे में कंगना ने कहा था कि वहां 100-100 रुपए में महिलाएं बैठती थीं। वहां मेरी मां भी थी।
हवाई अड्डे पर कंगना के साथ घठी घटना पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, यह बहुत ही गंभीर मामला है।









