लखनऊ- लखनऊ में JPNIC पर अखिलेश यादव के जाने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि अखिलेश यादव श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आने वाले थे.
JPNIC पर टीन शेड लगाने को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. अखिलेश यादव बोले कि ‘टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छुपाना चाहती’ है. आखिर क्यों लगाई गई है टीन शेड.
‘कहीं ऐसा तो नहीं की बेचने की तैयारी हो या किसी को देना चाहते’, किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे.
यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है.‘हर वर्ष JP की जयंती पर समाजवादी लोग यहां इकठ्ठा होते थे’.उनका माल्यार्पण करते थे, उनका सम्मान करते थे.विचारधारा को टीन शेड लगाकर कोई रोक नहीं सकता है.
इसी के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पत्र जारी किया है. JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में पत्र है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इस पत्र में लिखा गया है कि JPNIC एक निर्माण स्थल है.
जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है.बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है.अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है-.JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है. ‘सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना उचित नहीं’.जयप्रकाश नारायण की जयंती पर JPNIC जाने वाले थे.