“जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं”, देवरिया में CM YOGI ने विपक्ष पर किया प्रहार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के पक्ष में विशाल जनसभा की. जहां पर यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कई भाजपा नेताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के पक्ष में विशाल जनसभा की. जहां पर यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कई भाजपा नेताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की जन्म-जन्म का नाता है, गाय हमारी माता है और वहीं कांग्रेस कहती है “गो कसी कराएंगे” और हम सभी गौ माता को काटने नहीं देंगे. इसके अलावा देश को बटने नहीं देंगे.

आपको बता दें कि सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सबसे बड़ी सफलता यह है कि सलाटर हाउस बंद कराया गया है. सपा और कांग्रेस हमेशा कहती आ रही है कि अयोध्या में राम नहीं है और सपा ने ही अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलवाई है. भारत के अंदर राम के बिना कोई काम नहीं होता है और जो राम का नहीं हुआ वह हमारे किसी काम का नहीं है क्योंकि जीवन के जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक राम हमारे साथ ही रहते हैं.

ऐसे में विपक्ष पर हमलावार होते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत का नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं. पहले गरीब भूख से मरता था, सीएम योगी आज 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देते है. इस समय भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है. आपके वोट से राम मंदिर का निर्माण हुआ, भारत तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है. पहले कांग्रेस के समय में आतंकी हमले होते थे.
यूपी में माफिया का राम नाम सत्य किया. सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई. जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं.

Related Articles

Back to top button