
उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां देर रात 1 बजे अचानक बैंक का सायरन बजने लगा। इस दौरान सायरन बजते ही स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। बैंक में डकैती की आशंका के चलते पुलिस विभाग भी एक्टिव हो गया। देखते ही देखते कोतवाली की पूरी फोर्स बैंक के आस पास इकठ्ठा हो गई।
लूट की आशंका के चलते पुलिस अफसर ने बैंक कैशियर को भी रात में ही फोन मिलाकर बुलाया और घंटों जांच-पड़ताल करती रही, मगर हाथ कुछ नहीं लगा। थोड़ी देर बाद जब पुलिस की नजर सायरन वाले तार पर पड़ी, तो वो कुतरा हुआ था।
दरअसल, ये पूरा मामला शाहाबाद कोतवाली बस स्टैंड के पास आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है। जहां, रात करीब एक बजे बैंक अचानक इमरजेंसी सायरन बजने लगा। बैंक के सायरन बजने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मामले की संगीनता को समझते हुए पूरी पुलिस फोर्स बैंक की ओर दौड़ पड़ी। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
जिसके बाद पुलिस ने बैंक कैशियर को फोन कर मौके पर बुलवाया और बैंक खुलवाकर सायरन को बंद करवाकर तलाशी शुरू की। घंटों तक तलाशी के बाद पता चला कि चूहों ने सायरन के तार के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके कारण सायरन बजने लगा था।
सूत्रों के मुताबिक बैंक में बड़ी संख्या में चूहे मौजूद हैं, जो अक्सर फाइलों को भी नुक्सान पहुंचा देते हैं। इन्हीं चूहों ने बैंक के सायरन की तार को कुतर दिया था, जिसके चलते सायरन बजने लगा।








